12 कूलरों से मिला डेंगू का लारवा

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2017 - 07:59 AM (IST)

गोहाना (अरोड़ा):मलेरिया और डेंगू रोकथाम अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गत महम रोड स्थित गौतम नगर में पहुंचकर घरों में लगे कूलरों की जांच की। इस दौरान 12 कूलरों में डेंगू के लारवा भी मिले। टीम ने कूलरों को मौके पर ही खाली करवा दिया। टीम ने 27 लोगों के रक्त के नमूने भी लिए।

स्वास्थ्य विभाग के बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी (एम.पी.एच.डब्ल्यू.) सितेंद्र मलिक, राजबीर, रणबीर व मनोज की टीम गौतम नगर पहुंची। टीम ने यहां 308 घरों का जायजा लिया। 108 घरों में कूलरों, 40 घरों में कैम्परों, 56 घरों में टैंकी और 34 घरों में होदियों की जांच की गई। 12 लोगों के घरों में लगे कूलरों में डेंगू का लारवा मिला।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static