Panipat: स्कूल में 12 छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ी, सीएचसी से पानीपत रेफर
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 08:22 PM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत के बपौली स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 12 छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सभी छात्राओं ने पेट दर्द और चक्कर आने की शिकायत की। बीमार बच्चियां नेशनल स्तर की खिलाड़ी हैं। सभी छात्राएं छठी और सातवी में पढ़ती हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद पानीपत सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, छात्राओं ने स्कूल में दलिया खाया था, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ी। हालांकि वार्डन का दावा है कि बच्चियां भोजन से नहीं, बल्कि धूप में खेलने के कारण बीमार हुईं। वहीं हॉस्टल वॉर्डन ने बताया कि बीमार छात्रों को दलिया पसंद नहीं था।
सीएमओ विजय मलिक ने बताया कि हमारे फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे हैं, जिन्होनें दलिया के सैंपल ले लिए हैं। उन्होंने बताया कि हमारे पास 13 बच्चे पहुंचे थे जिसमें दो बच्चों की तबीयत ज्यादा खराब थी सीएमओ ने प्राथमिक तौर पर फूड प्वाइजनिंग की ही आशंका जताई है। सीएमओ ने बताया कि बच्चे जलमान सीएचसी से रेफर होकर पानीपत अस्पताल पहुंचे थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)