न्यूजीलैंड से भारत पहुंचा लवप्रीत का शव

punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2017 - 04:20 PM (IST)

इस्माईलाबाद (खुराना/अरुण):कुम्हार माजरा निवासी लवप्रीत सिंह की कार न्यूजीलैंड में एक ट्राले की चपेट में आने से मृत्यु हो जाने के बाद शव 13 दिनों बाद भारत पहुंचा। सुबह उसके परिजनों, रिश्तेदार, कस्बावासियों में शव की आने खबर पाकर सन्नाटा छा गया। क्षेत्र व कस्बे के लोगों ने शव का नम आंखों से दाह संस्कार कर अंतिम विदाई दी। लवप्रीत सिंह की शवयात्रा में क्षेत्र के राजनीतिक, सामाजिक तथा धार्मिक संगठन के प्रतिनिधि पहुंचे। लवप्रीत सिंह के मामा गुरपेज ने बताया कि उसका भांजा लवप्रीत सिंह वडैच स्टडी वीजा पर 6 माह पूर्व न्यूजीलैंड गया था।

वह 28 मार्च को अपने एक मित्र की पत्नी जोकि भारत से न्यूजीलैंड गई थी उसे न्यूजीलैंड के एयरपोर्ट से उसके घर पर छोड़ कर अपने अन्य मित्र के साथ अपने घर जा रहे थे कि रास्ते में उनकी कार एक कालरूपी ट्राले की चपेट में आ गई और बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार लवप्रीत सिंह व उसके मित्र कमलप्रीत सिंह निवासी लुधियाना पंजाब की मौके पर मृत्यु हो गई। लवप्रीत सिंह के चचेरे भाई नरेंद्र सिंह ने न्यूजीलैंड से लवप्रीत सिंह के शव को भारत भेजने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को भेजा। नरेंद्र सिंह को लवप्रीत के शव को भारत भेजने की कागजी कार्रवाई को पूरा करने के लिए लगभग 10 दिनों का समय लग गया। शुक्रवार लगभग 2 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से लवप्रीत के शव को उसके परिजन लेकर देर सायं कस्बे में पहुंचे। शव के कस्बे में पहुंचने का समाचार पाकर कस्बे में मातम छा गया। शनिवार को काफी संख्या में लोग लवप्रीत सिंह की शवयात्रा में शमिल हुए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static