14वां सर्कल कबड्डी महाकुंभ का अागाज, पहले दिन हुई 55 टीमों की एंट्री

punjabkesari.in Wednesday, Nov 28, 2018 - 10:24 AM (IST)

नारनौंद(हरकेश जांगड़ा): नारनौंद के गवर्नमेंट स्कूल में दादा देवराज के जन्मदिन के उपलक्ष्य में गतदिवस से 14वां सर्कल कबड्डी महाकुंभ का आयोजन किया गया, खेल का उद्घाटन नारनौंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल पुरुषोत्तम सिंह ने किया। जहां पहले दिन करीब  55 टीमों की इंट्री हुई और कई टीमों के बीच मुकाबले देखने को मिला। हालाकि सैमीफाइनल मुकाबला अाज होगा। 
PunjabKesari
प्रतियोगिता में पहले राउंड के मुकाबलों में मिर्जापुर ने समालपुर को, समैण ने मुकलान को, खुराना ने भैणी चंद्रपाल को, दनोदा ने ईक्कस को, नाड़ा ने कहनड़ी को, नारनौंद ने माजरा को, खरड़ अलीपुरा ने दरौली खेड़ा को हराया। फाईनल मुकाबले विजेता टीमों में अाज होंगे। 
PunjabKesari
खेलो के आयोजक समिति के प्रधान सुमित लोहान ने बताया की प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को एक लाख एक हजार रुपए, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 71 हजार रुपए और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 41 हजार रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा। बेस्ट रेडर व बेस्ट केचर को 11-11 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। क्वाटर फाईनल में हारने वाली टीमों को 5100-5100 रुपए का इनाम दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static