जानलेवा हमला करने के मामले 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 आरोपी पुलिस रिमांड पर 1 को भेजा जेल

punjabkesari.in Sunday, Feb 27, 2022 - 05:49 PM (IST)

पचंकूला (चन्द्रशेखर धरणी): पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार थाना रायपुररानी पर्यवक्षण अधिकारी एसीपी श्री राजकुमार के नेतृत्व में थाना रायपुररानी से उप.नि. रमेश कुमार के द्वारा अवैध खनन व खनन विभाग के निरिक्षक वा अन्य कर्मचारियो की डयूटी मे बाधा पहुँचानें व जानलेवा हमला करनें पर दबीश देते हुए दो मुख्य आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान गोपाल उर्फ धौला पुत्र हरिपाल सिहं वासी गाँव खेडी रायपुररानी तथा अभिषेक पुत्र कुलदीप सिंह वासी गाँव हरिपुर रायपुररानी पचंकूला के रुप में हुई । 

जानकारी के मुताबिक दिनांक 25 फरवरी 2022 को थाना रायपुररानी में खनन खान एंव भू-विज्ञान विभाग पचंकूला से निरिक्षक औम दत नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 25 फरवरी 2022 की रात्रि को समय करीब 02.52 खनन अधिकारियो की टीम द्वारा गाँव बडौना के पास नदी में अवैध माईनिंग को लेकर निरिक्षण किया गया । जो निरिक्षण के दौरान मोरनी रोड की तरफ से एक ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन रेते से भरा हुआ आता हुआ दिखाई दिया जो खनन अधिकारियो नें ट्रैक्टर ट्राली को रोकनें पर इशारा किया जिन्होनें ट्रैक्टर ट्राली को तेज गति से भगाते हुए ले गया जब टीम द्वारा पकडनें की कोशिश की गई तो वही पर मौजूद स्वीफ्ट डिजायर कार में सवार 3-4 नकाबपोश व्यक्तियों नें सरकारी कार्य में बाधा डालकर कर्मचारियो पर लाठी डण्डो के साथ हमला किया और जबरदस्ती धक्का मुक्की करके ट्रैक्टर ट्राली छुडवानें की कोशिश और भगा दिया जिस बारे थाना में धारा 34,186,332,353,379,506 भा.द.स. तथा माईनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें के अनुसधांन के दौरान खनन विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियो के ब्यानात लिखे गये और अनुसधान के दौरान धारा 307 भा.द.स. की वृद्वि की गई औऱ मामलें में आगामी अनुसधांन करते हुए दो मुख्य आरोपियो को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किये गये आरोपियो के इंकशाफ के तहत घटना को अन्जाम देते समय प्रयोग की गई स्वीफ्ट कार व अवैध खनन ट्रैक्टर ट्राली को बरामद करके नियमानुसार दोनो आरोपियो को माननीय अदालत में पेश किया गया जो आरोपी अभिषेक पुत्र कुलदीप के न्यायिक हिरासत भेजनें के आदेश फरमाये तथा आरोपी गोपाल उर्फ धौला पुत्र हरिपाल सिंह को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर आदेश फरमायें गये ।

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी  गोपाल उर्फ धौला पुत्र हरिपाल को पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से अनुसंधान करकें उपरोक्त अपराध में सलिप्त अन्य दोषीगण के बारें पडताल करके गिऱफ्तारिया की जायेगी और अपराध में प्रयोग किये गये हथियार व अन्य यंत्र जब्त किये जायेगे । 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static