जूता व्यापारी से रंगदारी मांगने के 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, जान से मारने की भी दी थी धमकी
punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2022 - 03:34 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में जूता व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। रंगदारी 6 दिसम्बर को आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री चला रहे जूता व्यापारी से मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर व्यापारी और उसके भाइयों के साथ-साथ उनके पिता को भी जान से मारने की धमकी दी थी।
आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर निवासी सुशील यादव और मोनू के रूप में हुई है। आरोपी सुशील यादव जूता व्यापारी की फैक्ट्री में पहले काम करता था। सॉफ्ट टारगेट समझ कर रंगदारी की मांग की। पुलिस के दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)