एससी एसटी एक्ट में झूठा केस दर्ज करवाने के आरोप में 2 गिरफ्तार(VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Apr 06, 2022 - 02:19 PM (IST)

 

टोहाना: टोहाना में एससी एसटी एक्ट का झूठा केस दर्ज करवाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने जांच के बाद मुख्य षड्यंत्रकर्ता गौरव व उसके साथी बंसी सैनी को गिरफ्तार किया है।

टोहाना के डीएसपी शुक्रपाल सिरसवाल ने बताया कि पिछले दिनों उनकी नियुक्ति के बाद उनके संज्ञान में आया कि टोहाना में एससी एसटी एक्ट को ढाल बनाकर कुछ लोग ग्रुप बनाकर साजिश के तहत ब्लैकमेलिंग के इरादे से झूठे केस दर्ज करवा रहे हैं। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जांच और तेज की। जांच में सामने आया कि एक मामले में मुख्य शिकायतकर्ता प्रताप खोबड़ा ने साजिशकर्ता गौरव गोयल व उसके साथी बंसी सैनी व अन्य लोगों के साथ मिलकर झूठा केस दर्ज करवाया।

डीएसपी ने बताया कि उन्होंने गौरव गोयल व उसके साथी बंसी सैनी को पूछताछ के लिए बुलाया तो गौरव ने बताया कि उसके चाचा के लड़के के ससुराल पक्ष का परिवार के साथ मनमुटाव चल रहा है। इसलिए उसने अपने साथी प्रताप खोबड़ा व अन्य के साथ मिलकर एससी एसटी एक्ट का झूठा केस दर्ज करवाया। प्रताप खोपड़ा अनुसूचित जाति से संबंध रखता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static