मंदिर में चोरी करने वाले काबू, कीमती मूर्तियों और नकदी पर किया था हाथ साफ, लाखों का सामान बरामद
punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2023 - 12:34 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित) : महाशिवरात्री से 2 दिन शहर के एक मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़ने में सीआईए पुलिस ने सफलता हासिल की है। आरोपियों ने मंदिर में सेंधमारी कर नकदी समेत कीमती सामान चुरा लिया था। इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 चोरों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से मंदिर से चुराया गया लाखों रुपए का सामान भी बरामद कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।
एक आरोपी पर पहले भी कई मामले दर्ज, लाखों का सामान बरामद
गौरतलब है कि 16 फरवरी को शिव मंदिर में सेंधमारी की घटना सामने आई थी। चोरों ने मंदिर से भगवान की पीतल की मूर्तियां, ज्योति प्रज्वलित करने वाला चांदी का पात्र और नकदी चुरा ली थी। इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे थे, क्योंकि जिस मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया था, वह पुलिस थाना के बिल्कुल नजदीक स्थित है। मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था। सीआईए पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान कमल और सतीश के रूप में हुई है। पकड़े गए चोरों में से एक पर पहले भी चोरी के खई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों के कब्जे से लाखों रुपए की कीमत का चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। वहीं मंदिर से चोरी की गई नकदी और अन्य सामान बरामद करने के साथ ही इनके द्वारा अंजाम दी गई अन्य घटनाओं को लेकर पूछताछ करने के लिए पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेगी। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)