फरीदाबाद में कोरोना का तांडव, 2 संक्रमितों ने तोड़ा दम, 194 पाॅजिटिव केस मिले
punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 06:15 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): हरियाणा के फरीदाबाद में कोरोना वायरस बुरी तरह कहर बरपा रहा है। अब गुरुग्राम के मुकाबले फरीदाबाद में रोजाना कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। जिला में बीते 24 घंटे में 2 संक्रमितों की मौत हो गई, जबकि 194 नए पाॅजिटिव केस सामने आए। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 3132 पहुंच गई है। नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी होने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।