भिवानी में गांजा व हेरोइन सहित 2 नशा तस्कर गिरफ्तार, ऑटो में आते समय पकड़े दोनों
punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2023 - 10:22 AM (IST)

भिवानी : भिवानी सीआईए स्टाफ ने रोहतक से नशा लेकर आ रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से 1 किलो गांजा और 6 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस ने उन पर एनडीपीएस (NDPS) एक्ट का केस दर्ज कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह 13 हजार में गांजा और साढ़े 6 हजार में हेरोइन खरीदकर लाए थे। इसे रोहतक से खरीदा था। उन्होंने इसे आगे बेचना था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार अपनी टीम के साथ ड्यूटी पर हुनामल प्याऊ भिवानी मौजूद थे। तब उन्हें सूचना मिली कि दो व्यक्ति अपने ऑटो में रोहतक से नशीला पदार्थ खरीदने के लिए गए हुए हैं। वह नशा लेकर भिवानी आएंगे। पुलिस ने निनान बाइपास भिवानी में नाकाबंदी कर ली। इसके बाद ऑटो को रुकवाकर तलाशी ली गई तो नशा बरामद हो गया। उसमें सवार आरोपी मनीष निवासी गुजराती हाल, विद्यानगर भिवानी और विकास निवासी गली नंबर- 10 दादरी गेट ढाना रोड भिवानी को गिरफ्तार कर लिया गया।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)