ट्रेन की टक्कर से 2 दोस्तों की गई जान, अच्छे दोस्त थे दोनों मृतक

punjabkesari.in Friday, Jun 10, 2022 - 11:17 AM (IST)

फरीदाबाद: नीलम पुल के पास रेलवे लाइन पार करते समय गुुरूवार को दो दोस्तों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। शवों की पहचान तरुण कुमार मंगला और गौरव ऊफ गोलू के रूप में हुई। जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए। जांच अधिकारी सबइंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह दो युवक नीलम पुल के निकट रेलवे लाइन पार कर रहे थे, तभी तेज स्पीड गति से निकली ट्रेन की चपेट में दोनों आ गए। ट्रेन की टक्कर से दोनों दूर जा गिरे। 

सुबह होने पर शौच जा रहे लोगों ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों मृत अवस्था में थे। हालांकि पुलिस को मौके से कीपेड का एक मोबाइल मिला, जो टूट हुआ था। इस फोन की सिम निकाल कर पुलिस ने अपने मोबाइल में डाल कर शवों की पहचान करने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद पुलिस का संपर्क अजरौंदा गांव में एक व्यक्ति से हुआ। वह व्यक्ति समझ ही नहीं पाए।  उन लोगों में से एक व्यक्ति ने एक शव की पहचान बेटे तरुण कुमार सिंगला के रूप में की। इन लोगों ने ही दूसरे शव की पहचान गौरव उर्फ गोलू के रूप में की। बताते हैं कि दोनों ही अच्छे दोस्त थे, पर ये पता नहीं चल पाया है कि दोनों कहां जा रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static