2 सगे भाईयों ने अपनी ही चचेरी बहन को बनाया हवस का शिकार, ऐसे हुआ खुलासा

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 01:47 PM (IST)

पलवल (रुस्तम जाखड़) : पलवल के हसनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो सगे भाईयों ने अपनी ही नाबालिग चचेरी बहन को घर में अकेली देखकर हवस का शिकार बनाकर उसकी अश्लील वीडियो बनाई और वायरल करने की धमकी देकर बार-बार दुष्कर्म किया। मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग गर्भवती हो गई। पुलिस ने नाबालिग के पिता की शिकायत पर दोनों आरोपियों व उनके पिता के खिलाफ सामुहिक दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ऐसे हुआ खुलासा 

पुलिस के अनुसार हसनपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने दी शिकायत में कहा कि उसकी 17 वर्षीय बेटी की तीन दिसंबर को तबियत खराब हो गई। जिसके बारे में उन्होंने पूछा तो उनकी बेटी ने बताया कि सात महीने पहले वह घर पर अकेली थी। उसी दौरान उसके ताउ के दो लडके घर में अंदर आ गए। आरोप है कि उक्त दोनों भाईयों ने उसके हाथ बांधकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर व भाई को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म करते रहे। जिससे पीडि़ता गर्भवती हो गई। जब गर्भवती होने की जानकारी दोनों आरोपी भाईयों को लगी तो उन्होंने पीडि़ता को गोली खिला दी। पीड़िता ने जब घटना के बारे में आरोपियों के पिता व अन्य परिजनों को बताया तो उन्होंने कहा कि अगर तुमने कोई कार्रवाई की तो जान से मार देंगे। जिसके बाद पीडि़ता ने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया। जिसकी शिकायत पीडि़ता ने अपने परिजनों के साथ जाकर हसनपुर थाना में दी। पुलिस ने नाबालिग के पिता की शिकायत पर दोनों सगे भाईयों व उनके पिता सहित अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 376डी, 313, 506,120बी व 6 पोक्सो एक्ट के मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static