हरियाणा: 2 छात्रों की चाकुओं से गोदकर हत्या, स्कूल से लौटते समय अंजाम दी गई दोनों वारदातें
punjabkesari.in Wednesday, Dec 29, 2021 - 11:27 AM (IST)

महम: रोहतक के गिरावड़ एवं सुनारियां गांव में आपसी विवाद के चलते स्कूल से लौट रहे 2 छात्रों की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने वारदातों संबंधी परिजनों की शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उनकी धरपकड़ शुरू कर दी है।
पहली घटना : महम खंड के गांव गिरावड़ में 12वीं क्लास में पढऩे वाले छात्र साहिल का करीब 4 मास पूर्व नजदीकी परिवार के सदस्यों के बीच आपसी कहासुनी हो गई थी। विवाद सोशल अकाऊंट फोटो लगाने को लेकर शुरू हुआ था लेकिन पारिवारिक सदस्यों ने आपस में मामले को निपटा दिया।
बावजूद इसके मंगलवार को साहिल दोपहर 2 बजे के बाद स्कूल से घर लौट रहा था। रास्ते में अचानक करीब 6 युवकों ने उसे घेर लिया और उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। चाकू से कई वार करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हत्या की सूचना मिलते ही लाखन माजरा पुलिस व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच के लिए एफ.एस.एल. टीम को बुलाया गया। उप पुलिस अधीक्षक सज्जन कुमार ने बताया कि साहिल के पिता कप्तान सिंह की शिकायत पर आरोपी हिमांशु व आशु सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
दूसरी घटना : गांव सुनारिया निवासी 18 वर्षीय साहिल उर्फ मोहित 12वीं कक्षा का छात्र है। मंगलवार को वह गांव के ही एक स्कूल से लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया जिसके बाद उन युवकों ने उस पर चाकुओं से वार कर दिए और फरार हो गए। साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत इलाज के लिए पी.जी.आई.एम.एस., रोहतक के ट्रामा सैंटर ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंचे। मृतक छात्र के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में सुनारिया निवासी आदर्श, गौरव, सुमित उर्फ नीतू और कालिया पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज छानबीन शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)