भोंडसी जेल के एसपीओ से 20 ग्राम अफीम और 4 मोबाइल बरामद, गिरफ्तार(video)

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 02:12 PM (IST)

सोहना(सतीश राघव):  सोहना की मॉडर्न जेल भोंडसी में ड्यूटी पर तैनात एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर से 20 ग्राम अफीम और 4 मोबाइल बरामद होने का मामला सामने आया है। जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी एसपीओ के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और जेल अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
PunjabKesari
आरोपी एसपीओ सोहना के गांव पथरेड़ी का रहने वाला विनोद सिंह है। विनोद एक्स सर्विसमैन है और फिलहाल हरियाणा पुलिस में बतौर एसपीओ के पद पर कार्यरत है।   उसकी तैनाती इन दिनों गुरुग्राम के भोंडसी मॉडर्न जेल में वार्डर के तौर पर है। दरअसल, शुक्रवार को जेल उपाधीक्षक की टीम ने जेल का मुआयना शुरु किया। शक होने पर विनोद की भी तलाशी ली गई। जिसके बाद ये सच्चाई सामने आई।
PunjabKesari
भोंडसी जेल में नशीली वस्तु और मोबाइल फोन बरामद होने का ये कोई पहला मामला नहीं है। इस तरह के कारनामों की वजह से ये जेल आए दिन विवादों में रहती है। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि पुख्ता सुरक्षा का दावा करने वाला जेल प्रबंधन अब तक ऐसे आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया है। फिलहाल पुलिस आरोपी एसपीओ को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static