पाेते को बहकाकर दादा के खाते से निकाले 20 लाख रुपये, पुलिस ने एक को दबोचा

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 08:51 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी थाना रामपुरा पुलिस ने गांव धामलावास निवासी एक बुजर्ग के बैंक खाते से 20 लाख रुपये उड़ाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला नीमराना के गांव बाटखानी निवासी सोनू उर्फ सूरज के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। 

जांचकर्ता अधिकारी ने बताया की गांव धामलावास निवासी एक बुजर्ग व्यक्ति अर्जुन सिह ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके 2 बैंक अकाउंट रेवाड़ी पीएनबी बैंक में है। इन दोनों खातों में कुल 24 लाख रुपये थे। जब उसने 24 अक्टूबर 2024 को अपने बैंक अकाउंट चेक किए तो दोनों खातों की स्टेटमेंट से करीब 20 लाख रुपये UPI के माध्यम से निकाले मिले। जिसमें उसका रजिस्टर मोबाइल नंबर प्रयोग किया गया था। उसका रजिस्टर मोबाइल नंबर कई दिन से उसका पोता कपिल प्रयोग कर रहा था। 

पोते को लालच देकर निकाले पैसे

जांचकर्ता अधिकारी ने बताया कि जब इस बारे में अपने पोते से पूछताछ की तो उसने बताया की मोबाइल का सिम कार्ड उसका दोस्त हिमांशु यादव व सोनू उर्फ सुरज उसे खाने-पीने का लालच देकर व बहला फुसलाकर ले गये है। सोनू व हिमांशु ने मिलकर आपके मोबाइल नंबप से UPI के माध्यम से आपके खातों से 20 लाख रुपये निकलवाये हैं। जिस पर पुलिस ने थाना रामपुरा में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने बुधवार को मामले में संलिप्त एक आरोपी राजस्थान के जिला नीमराना के गांव बाटखानी निवासी सोनू उर्फ सूरज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static