करनाल में कोरोना का कहर जारी, एक ने तोड़ा दम, 20 नए पाॅजिटिव केस मिले

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 04:17 PM (IST)

करनाल (केसी आर्या): करनाल में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा। आज यहां कोरोना से एक महिला की मौत हो गई, जबकि 20 नए पॉजिटिव केस सामने आए। महिला की मौत के बाद अब मरने वालों का आंकड़ा 11 पहुंच गया है। वहीं एक्टिव केस 357 हो गए। नए केसों में एचपीए मधुबन से 4, सेक्टर-7, सेक्टर-32 व राजीवपुरम में 3-3, सुभाष कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, सेक्टर-8, खत्री मोहल्ला,  सीतामाई, जिला जेल और बसंत विहार से 1-1 मामला सामने आया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static