बिना रुके, बिना थके 200 किलोमीटर की तैराकी, लिम्का बुक में दर्ज होगा रिकॉर्ड

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 12:59 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ में 200 किलोमीटर मैराथन स्विमिंग का रिकॉर्ड बनाने में राष्ट्रीय स्तर के तैराक जुट गए है। सुबह करीब आठ बजे एच एल सिटी के निदेशक राकेश जून ने सिटी बजाकर स्विमोथोंन कि शुरुवात की। स्विमोथोंन का आयोजन हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन ने किया है। भारतीय तैराकी संघ के सह सचिव और हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि 200 किलोमीटर स्विमोथोंन का रिकॉर्ड लिम्का बुक में दर्ज करवाया जाएगा। पूरा इवेंट कैमरों की निगरानी में हो रहा है। प्रदेश के जूनियर और सब जूनियर में नेशनल लेवल के तैराक स्विमोथोंन में भाग ले रहे हैं। पिछले साल भी हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन ने 125 किलोमीटर की स्विमोथोंन करवाकर रिकॉर्ड बनाया था।
PunjabKesari
इस बार अपने ही रिकॉर्ड में सुधार करने का काम हरियाणा के तैराक कर रहे हैं।  खत्री ने बताया कि  तैराकी को बढ़ावा देने के लिए स्विमोथोंन करवया जा रहा है  उन्होंने बताया कि रिकॉर्ड बनने पर तैराकों का स्वागत करने के लिए स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष और भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह भी खिलड़ियों को सम्मानित करेंगे। धर्मबीर सिंह शाम को एच एल सिटी के पूल पर पहुंच कर तैराकों को पुरुस्कृत करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static