अंबाला: कपड़ा मार्किट से सामने आए 22 नए कोरोना केस, दो दिन तक बंद रखी जाएंदी दुकानें

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 05:29 PM (IST)

अंबाला( अमन): अंबाला में आज एक बार फिर से कोरोना के एक साथ 34 मामले सामने आए। यह पहली बार है जब एक साथ इतने मामले सामने आए हो। अंबाला शहर की 2 कपड़ा मार्किट से आज एक साथ 22 मामले आये जिसके बाद अब दो दिन के लिए कपड़ा मार्किट को बंद रख सेनिटाइज करने का काम किया जाएगा। 22 कोरोना पॉजिटिव कपड़ा मार्किट से ,3 मिलाप नगर से 1 जलबेड़ा रोड़ से 1 रतनगढ़ से 2 शहजादपुर से 1 नारायणगढ़ से 2 अंबाला कैंट मच्छी मंडी से 1 नवनीत नगर से और 1 पुलिस लाइन से भी पाया गया है।

अआज एक साथ 34 मामले सामने आने के बाद एक्टिव केसो की संख्या 64 पर पहुंच गयी है तो वहीँ अच्छी खबर यह है की आज 25 कोरोना मरीज ठीक हो घर भी लौटे हैं। इन मामलो की पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन डॉ  कुलदीप सिंह ने बताया आज पॉजिटिव आए ज्यादातर लोग कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव आए हैं। अब इनके कांटेक्ट खंगाल सभी के टेस्ट करवाए जाएंगे वहीँ CMO ने अब अंबाला में 500 टेस्ट क्षमता की लैब को 1000 बनाए जाने की बात भी कहीं।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static