पानीपत में बड़ी चोरी, कोठी से 25 लाख कैश और 55 तोले सोने के गहने उड़ाए, इलाके में खौफ

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 08:26 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में चोरों का आतंक लगातार जारी है। नए मामला मामला सेक्टर-12 निवासी हैंडलूम कारोबारी की कोठी का सामने आया है। चोरों ने घर से करीब 25 लाख रुपये की नकदी और 55 तोले से ज्यादा सोने के गहने पर हाथ साफ कर दिया। 

यह घटना रविवार रात की बताई जा रही है। परिजनों को घटना का अगली सुबह पता लगा। चोरी की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। चोरी की जानकारी मिलने के बाद थाना चन्दनीबाग और सीआईए की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

रात को किया हाथ साफ

जानकारी के अनुसार कोठी सेक्टर-12 में हैंडलूम कारोबारी ओमप्रकाश कटारिया की है। रविवार रात को चोर पीछे खाली पड़े प्लाट के जरिए छत के रास्ते से मकान में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उस समय परिवार किसी काम से पानीपत से बाहर अपने रिश्तेदारी में गया हुआ था। जब वापस घर लौटे तो उनके पैरों के तले की जमीन खिसक गई। उन्होंने घर में चेक किया तो घर से करीब 55 तोले सोना व 25 लाख रुपए की नकदी गायब थी।

PunjabKesari

टीम गठित की गई है- DSP

DSP हेड क्वार्टर सतीश वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले को लेकर CIA सहित पुलिस की टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static