हरियाणा- 818/439: फरीदाबाद में नहीं थम रहा काेराेना का कहर, पढ़ें आज की रिपाेर्ट

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 08:47 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा में काेराेना वायरस संक्रमित मरीजाें की संख्या आज 818 पहुंंच गई।राज्य में आज 25 नए मामले आए, जिसमें फरीदाबाद में सबसे ज्यादा 12 पॉजिटिव मिले, इसके बाद गुरुग्राम में 4, झज्जर में 3, जींद व  करनाल में 2-2, और महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी में 1-1 मामला सामने आया। इसके साथ राहत की बात यह है कि आज 21 मरीज ठीक हाेकर घर वापस लाैटे। वहीं अब तक राज्य में कुल 11 की मौतें हो चुकी हैं।

फरीदाबाद में नहीं थम रहा काेराेना का कहर
हरियाणा के फरीदाबाद में काेराेना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। यहां लगातार संक्रमित मरीजाें की संख्या में बढ़ाेतरी हाे रही है। आज जिला में 12 काेराेना पाॅजिटिव केस सामने आए। जिसके बाद यहां संक्रमित मरीजाें का आंकड़ा 131 पहुंच गया है।

साइबर सिटी गुरूग्राम में 4 नए कोरोना संक्रमित मामले आए सामने 
साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यहां आज आए चार नए मामलों ने जिला स्वास्थ्य विभाग की परेशानियों को और भी बढ़ा दिया है। जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 170 हो गई है। जिसमे से 62 मरीज अपना इलाज करवाकर वापस अपने घर जा चुके हैं तो वहीं 108 केस एक्टिव है।

यमुनानगर एक बार फिर कोरोना मुक्त
यमुनानगर से कोरोना को लेकर राहत भरी खबर आ रही है। एक बार फिर से यमुनानगर कोरोना मुक्त हो चुका है। जिले में कुल 4 एक्टिव कोरोना के मामले थे, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनको कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। यानी कि अब उनमें कोरोना नहीं है । एहतियात के तौर पर अब चारों 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन रहेंगे।

हरियाणा में अब तक 818 मरीज
कोरोना वायरस का संक्रमण हर जिले में पहुंच ही गया। राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों का संख्या 818 है, सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम में 170 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। सोनीपत में 120, फरीदाबाद में 131, झज्जर में 87, नूंह में 60, अम्बाला में 42, पलवल- 37, पानीपत में 36, पंचकूला में 23, जींद में 20, करनाल में 17, यमुनानगर में 8, सिरसा, राेहतक व फतेहाबाद में 7-7, भिवानी, महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी 6-6, हिसार व चरखी दादरी में 4-4, कैथल, कुरुक्षेत्र में 3-3 मामले हैं। 14 इटालियन नागरिकों को लेकर कुल संख्या 647 होती है।

कुल 439 मरीज हुए ठीक
प्रदेश में अब कुल 439 मरीज ठीक हो गए हैं, राज्य का रिकवरी रेट 44.82 प्रतिशत है। फरीदाबाद, गुरुग्राम में 62-62 मरीज ठीक हुए हैं। इसी प्रकार नूंह में 57, सोनीपत में 64, झज्जर में 24, अम्बाला में 38, पलवल में 35, पानीपत में 24, पंचकूला में 18, जींद में 10, करनाल में 5, यमुनानगर में 8, सिरसा में 4, हिसार, भिवानी में 3-3, रोहतक, कैथल, कुरुक्षेत्र में 2-2, फतेहाबाद व चरखी दादरी में 1-1 मरीज ठीक होने पर घर उन्हें भेजा गया है। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं, उनके समेत कुल आंकड़ा 351 हो जाता है।

कुल 11 मरीजों की मौत: हरियाणा में कोरोना वायरस से अबतक 11 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें फरीदाबाद में 4, पानीपत में 3, अंबाला से 2 और रोहतक व करनाल से 1-1 मौत हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static