हरियाणा में कोविड मरीजों के लिए 281 अस्पताल शुरू, 21417 बेड की व्यवस्था की गई

punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 09:22 AM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कारण मृत्यु दर घटकर 0.88 % रह गई है , जो कि देश में सबसे कम है । कल ऑक्सीजन स्पोट पर उपचाराधीन गंभीर मरीजों की संख्या 1412 से कम होकर 1154 रह गई है ।  कल वेंटीलेटर पर उपचाराधीन गंभीर मरीजों की संख्या 1412 से कम होकर 1154 रह गई । प्रदेश में अब तक कुल 4,35,823 कोरोना के मरीज मिले हैं , उनमें से 3,52,515 मरीज , यानि की लगभग 81% ठीक हो चुके है। 



कोरोना मरीजों के लिए 55,438 बेड की व्यवस्था की गई है।सैंपलिंग और टेस्टिंग-में कल लगभग 36000 टेस्ट किए गए ।लगभग 95 परसेंट टेस्ट rt-pcr के माध्यम से किए गए जा रहे हैं। इस समय 19 सरकारी एवं 21 प्राइवेट टेस्टिंग लैब कार्यरत है ।कांटेक्ट रेसिंग से सैंपल के लिए 64 टीमें बनाई गई है । कोविड केअर सेंटर्स में प्रदेश के 22 जिलों में कुल 526 डिस्ट्रिक्ट कोविड केअर सेंटर शुरू ,जिनमें 45086 बेड की व्यवस्था की गई है।हल्के से माध्यम कोविड मरीजों के लिए 281 कोविड अस्पताल  शुरू जिनमें 21417 बेड की व्यवस्था की गई है।



रोजाना इतने मरीज हुए ठीक
विज के अनुसार प्रतिदिन स्वास्थ्य और संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़ रही है। ठीक हुए मरीजों की संख्या 19 अप्रैल को 3363 ,20 अप्रैल को 3367,21 अप्रैल को 3928 ,22 अप्रैल को 6512,23 अप्रैल को 6334 ,24 अप्रैल को 5104 ,25 अप्रैल को 6057 26 अप्रैल को 6211 हो चुकी है।राहत की बात यह है कि कुल 9 जिलो में आज जितने नए केस आये , लगभग उतने या उससे ज्यादा मरीज रिकवर भी हुए-।रेवाड़ी में नए पॉजिटिव मरीज 102 जबकि रिकवर हुए 147, कुरुक्षेत्र में नए पॉजिटिव मरीज 193 जबकि रिकवर हुए 221, सिरसा में नए पॉजिटिव मरीज 225 जबकि रिकवर हुए 235,भिवानी में नए पॉजिटिव मरीज 253 जबकि रिकवर हुए 254, झज्जर में नए पॉजिटिव मरीज 205 जबकि रिकवर हुए 228, कैथल में नए पॉजिटिव मरीज 80 जबकि रिकवर हुए 114, नूह में नए पॉजिटिव मरीज 46 जबकि रिकवर हुए 50, पलवल में नए पॉजिटिव मरीज 48 जबकि रिकवर हुए 37, रोहतक में नए पॉजिटिव मरीज 259 जबकि रिकवर हुए 215 मरीज हैं।



ऑक्सीजन की मांग के लिए  हेल्पलाईन नम्बर
विज ने कहा कि ऑक्सीजन की उपलब्धता में हरियाणा सचिवालय चंडीगढ़ में ऑक्सीजन सप्लाई की निगरानी के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया । प्रदेश में आज कुल 165.73 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई ।  सभी जिला अस्पतालों को ऑक्सीजन की मांग के लिए हेल्पलाईन नम्बर 9888489236 जारी किया गया । ऑक्सीजन बनाने के PSA तकनीक आधारित 6प्लांट फरीदाबाद , सोनीपत , करनाल , अम्बाला , पंचकूला और हिसार में बनकर तैयार , जो आगामी दो दिनों में उत्पादन करेंगे .प्रदेश को बोकारो से 50 मीट्रिक टन ऑक्सीजन अतिरिक्त मिलेगी ।

प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में 1250 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की जा रही है ।  जल्द ही पी.जी.आई रोहतक में 1000 और फरीदाबाद में 200 ऑक्सीजन बेद उपलब्ध होंगे । हिसार में 500 बेड तथा पानीपत रिफाइनरी में भी 500 बेड के अस्पताल जल्द होंगे स्थापित ।होम आइसोलेशन  में प्रदेश में 47,222 मरीज होम आइसोलेशन में हैं ।  इनमें से 704 से अधिक मरीजों से दूरभाष पर कम से कम एक बार संपर्क किया गया। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को मेडिकल किट की होम डिलीवरी की जा रही है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static