तीन दिनों बाद मिले नहर में डूबे तीन छात्रों के शव

punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2018 - 10:44 AM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत के गांव रोहट के पास पश्चिम यमुना लिंक नहर में गिरी कार हादसे मामले में लापता सौरभ, हितेश अौर रोहित तीनों के शव मिल गए हैं। दो छात्रों के शव हादसे से महज कुछ दूरी पर मिले हैं। वहीं एक छात्र का शव गांव गढ़ी बिंदरोली के पास नहर से बरामद हुआ है। 100 गोताखोर अौर NDRF की टीम शवों को तलाश कर रही थी। आज सुबह नहर का पानी भी बंद कर दिया गया था जिसे अब चालू करने के आदेश दे दिए गए हैं। 
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि करीब तीन दिन पहले रोहतक के सांपला के रहने वाले पांच छात्र सोनीपत के मुरथल ढाबा पर खाना खाने निकले थे लेकिन सोनीपत के रोड गांव के पास तेज रफ्तार के कारण उनकी कार यमुना लिंक नहर में गिर गई जिसमें एक छात्र की मौत हो गई थी। वहीं एक छात्र को जिंदा निकाल लिया गया था लेकिन तीन छात्र लापता थे। जिसके बाद उनके परिजनों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया अौर प्रशासन से तलाश तेज करने की गुहार लगाई। प्रशासन ने अपनी तलाश तेज करते हुए तीनों छात्रों के शव बरामद कर लिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static