दिनदहाड़े लूट के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार , फुटबॉल का खिलाड़ी निकला मुख्य सरगना

punjabkesari.in Saturday, May 07, 2022 - 10:19 AM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक):  सोनीपत के आईटीआई चौक पर दिनदहाड़े बीते सोमवार को लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी प्रशांत गांव पुरखास, हर्ष खेवड़ा और सहदेव तिहाड़ कला का रहने वाला है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है मामले में पुलिस की गहनता से जांच जारी है वहीं खुलासा हुआ है कि लूट का मुख्य सरगना प्रशांत फुटबॉल का खिलाड़ी है। 

बता दें कि बीते सोमवार को प्रिंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तीन कर्मचारियों से 19 लाख से ज्यादा की आईटीआई चौक से दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे दिया गया। कंपनी के कर्मचारी बड़ी कंपनियों से पैसे इकट्ठा कर बैंकों में जमा करवाने का काम करते थे और सभी जगह से पैसे लेकर बैंकों में जमा करवाने के लिए जा रहे थे। जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी।सीसीटीवी फुटेज में तीन आरोपी लाठी डंडे मारते हुए जरा रहे थे और उसके बाद पैसों से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गए थे। वहीं पुलिस ने 4 टीमें बनाकर मामले में गहनता से जांच शुरू कर दी थी वही अब मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है औरों के गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ है कि मुख्य सरगना प्रशांत जो गांव  पुरखास का रहने वाला है। फुटबॉल का खिलाड़ी है और कर्मचारियों ने लास्ट पेमेंट उसकी कंपनी से उठाई थी। जिसमें वह काम करता था उसी के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static