भारी बरसात का कहर, सरकारी स्कूल की दीवार के नीचे दबे 3 बच्चे व महिला

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2017 - 08:33 AM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीन धनखड़):बहादुरगढ़ के गांव डाबौदा कलां में स्थित सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से 3 बच्चे व एक महिला उसके नीचे दब गई। तीनों बच्चों को गंभीर हालत में बहादुरगढ़ के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पी.जी.आई. रोहतक रैफर कर दिया। घायलों के परिजनों ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर शाम दाबौदा कलां के सरकारी स्कूल में गांव के ही कुछ बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे।
PunjabKesari
इसी दौरान तेज बरसात शुरू हो गई, जिससे बचने के लिए बच्चे स्कूल की दीवार के साथ खडे हो गए। लेकिन भारी बरसात के कारण स्कूल की दीवार ढह गई। इसके नीचे दबने से डाबौदा गांव निवासी जितेंद्र, नितिन व मनजीत नाम के बच्चे घायल हो गए। सभी बच्चों की उम्र 10 से 15 वर्ष के बीच की है।
PunjabKesari
इस घटना में गांव की एक अन्य महिला भी घायल हुई है। परिजनों ने इसे भी शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है।
PunjabKesari
जहां उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static