डॉक्टरों की लापरवाही के कारण 3 दिन की बच्ची की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 09:11 AM (IST)

हथीन (ब्यूरो) : बीती रात्रि को हथीन स्थित एक निजी अस्पताल में एक 3 दिन की बच्ची की मौत को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही हथीन थाना प्रभारी सत्यनारायण मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे। वहीं हथीन नगरपालिका के चेयरमैन सुमित राजपूत भी मौके पर पहुंच गए और परिजनों को जैसे तैसे शांत किया तथा भीड़ पर काबू पाया।परिजनों का आरोप था कि उनकी 3 दिन की बच्ची की मौत अस्पताल के डाक्टरों की लापरवाही के कारण हुई है। जबकि वहीं स्टॉफ नर्स का कहना था कि बच्ची की मौत में अस्पताल की कोई लापरवाही नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हथीन से सटे गांव गढी विनोदा की एक गर्भवती महिला को 7 अक्तूबर को प्रसव पीड़ा के चलते हथीन के गहलब रोड स्थित जैनिथ नर्सिंग होम में लाया गया। जहां पर उसकी सिजेरियन से डिलीवरी हुई, महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। मौके पर उपस्थित स्टॉफ नर्स ने बताया कि बच्ची का वजन काफी कम था और पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static