झज्जर में भीषण सड़क हादसा, 2 प्रवासी मजदूरों सहित तीन की मौत, करीब एक दर्जन घायल
punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2022 - 09:07 PM (IST)

झज्जर(दिनेश): हरियाणा के झज्जर में हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो प्रवासी मजदूरों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल भी हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
मृतकों में एक बुजुर्ग और युवती भी शामिल
जानकारी के अनुसार बाइक के पीछे लगे जुगाड और कार में टक्कर हो गई। कार की चपेट में आने से दो प्रवासी मजदूरों और एक अन्य की मौत हो गई। मृतकों में एक बुजुर्ग और एक युवती भी शामिल हैं। हालांकि अभी तक मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में दाखिल करवाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)