2 अलग-अलग मामलों में 3 नशा तस्कर काबू, भारी मात्रा में स्मैक व चुरापोस्त बरामद

punjabkesari.in Sunday, Sep 06, 2020 - 02:20 PM (IST)

कैथल : नशा तस्करों पर शिकंजा करते हुए पुलिस द्वारा 2 अलग-अलग मामलों में 3 नशा तस्करों को काबू किया गया है। जिनके कब्जे से 10 किलो 130 ग्राम चुरापोस्त, 28 ग्राम स्मैक तथा एक छोटा इलैक्ट्रोनिक्स कंप्यूटर कांटा बरामद करके नशा तस्करी में प्रयुक्त ट्रक को जब्त कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि सी.आई.ए.-2 पुलिस के सब इंस्पेक्टर रणबीर सिंह की टीम 3-4 सिंतबर की रात को रात्रिकालीन गश्त दौरान नई अनाज मंडी जींद रोड कैथल पर मौजूद थी।

सहयोगी सुत्रों से मिली एक गुप्त जानकारी उपरांत पुलिस द्वारा नई अनाज मंडी जींद रोड कैथल पर नाकाबंदी की गई। जिसकी पहचान बलविंद्र सिंह निवासी खेडी गुलाम अली हाल निवासी ऋषिनगर कैथल के रुप में हुई। पुलिस द्वारा नियमानुसार ली गई तलाशी दौरान ट्रक में ड्राइवर सीट के पिछे रखे एक पॉलिथीन से 10 किलो 130 ग्राम चुरापोस्त बरामद हुआ। थाना शहर में मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे ए.एस.आई. उज्जवल सिंह द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी शुक्रवार को अदालत में पेश कर दिया गया, जहां से आरोपी का व्यापक पूछताछ सहित मुख्य नशा तस्कर की गिरफ्तारी के लिए 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। 

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डी.एस.पी. गुहला किशोरी लाल के समक्ष नियमानुसार गई तलाशी दौरान आरोपी सुरजीत सिंह के कब्जे से एक पारदर्शी पन्नी में 18 ग्राम स्मैक, एक छोटा इलैकटौनिक्स कंप्युटर कांटा व 10 छोटी पारदर्शी पन्नी बरामद हुई तथा आरोपी भुट्टो राम के कब्जे से एक पारदर्शी पन्नी में 10 ग्रामे स्मैक बरामद हुई। थाना गुहला में मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे चौकी रामथली के ए.एस.आई. दलबीर सिंह द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों को एन.डी.पी.एस. एक्ट तहत गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किए जाएंगे, जिनके व्यापक पूछताछ की जा रही है। 

14 लीटर लाहन सहित आरोपी काबू
थाना राजौंद पुलिस के एच.सी. नरेश कुमार ई.एच.सी. वेदपाल तथा सिपाही सुभाष की टीम सांयकालीन गश्त के दौरान बस अड्डा तारागढ़ मौजूद थी। गुप्त सूचना मिलने उपरांत पुलिस द्वारा मंदीप निवासी तारागढ़ के मकान पर दबिश देकर आरोपी मंदीप को काबू कर लिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static