करनाल जिले में मिले 370 नए कोरोना पॉजिटिव, एक संक्रमित ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 11:05 AM (IST)

करनाल : कोरोना के कारण जिले में हालात गंभीर बनते जा रहे हैं। वीरवार को कोरोना पॉजिटिव के 370 केस सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में जिले में अभी तक कोरोना के कारण 188 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं वीरवार को 281 मरीज ठीक हुए हैं। सी.एम.ओ. के अनुसार जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से संदिग्ध कुल 289836 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए, जबकि इनमें से 268821 की रिपोर्ट नैगेटिव आई है तथा 18431 मामले पॉजिटिव है, जिनमें से 188 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है, 2590 एक्टिव है तथा 15653 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। जिला में वीरवार को 370 नए केस पॉजिटिव पाए गए हैं और 281 मरीज ठीक हुए हैं। 

यहां मिले नए मरीज
नए पॉजिटिव मरीजों में आर.एस. पब्लिक स्कूल, कॉनवेंट स्कूल, टेगौर स्कूल , आई.टी.आई. से एक-एक विद्यार्थी, मैडीकल कॉलेज के 5 विद्यार्थी और अन्य 27 विद्यार्थी पॉजिटिव मिले। इसकी तरह दयाल सिंह कॉलेज के 2 टीचर, दयाल सिंह के 2 व प्रताप पब्लिक स्कूल हव गुरु हरि कृष्ण स्कूल के एक-एक टीचर पॉजिटिव आया है। 6 बैंक कर्मी, तीन वकील, नेवी कैप्टन, 2 ए.एन.एम. सहित अन्य पॉजिटिव आए हैं। वहीं सी.एम.ओ. ने बताया कि वीरवार को जिले में 44 केंद्रों पर 2107 लोगों को टीका लगाया गया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static