HSEB की बोर्ड की विज्ञान की परीक्षा में 39 नकल के मामले दर्ज, 1 सुपरवाइजर ड्यूटी से रिलीव

punjabkesari.in Sunday, Mar 15, 2020 - 10:37 AM (IST)

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकेंडरी (शैक्षिक, रि-अपीयर व मुक्त विद्यालय) गृह विज्ञान विषय की परीक्षा में नकल के 39 मामले दर्ज किए गए। ड्यूटी से कौताही बरतने पर प्रदेशभर में 01 सुपरवाइजर को रिलीव करते हुए एफ.आई.आर. दर्ज की। इसके अतिरिक्त 01 परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द करते हुए परीक्षा केन्द्र को शिफ्ट किया गया। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह के उडऩदस्ते द्वारा जिला हिसार एवं जींद के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया तथा नकल के 04 केस पकड़े।

प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. के उडऩदस्ते द्वारा जिला हिसार के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा नकल के 06 केस पकड़े। उन्होंने बताया कि विभिन्न अन्य उडऩदस्तों द्वारा नकल के कुल 29 मामले दर्ज किए गए।उन्होंने बताया कि जिला प्रश्र पत्र उडऩदस्ता, झज्जर द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. मुंडाहेड़ा में अनुक्रमांक 3020220307, 3020220310 एवं 3020220313 के यू.एम.सी. दर्ज किए गए तथा परीक्षा केंद्र के कमरा नं. 02 में नियुक्त पर्यवेक्षक सुखदर्शन, पी.टी.आई. रा.व.मा.वि. अहरी के मोबाइल को जब्त करते हुए पर्यवेक्षक सहित इन तीनों परीक्षाथयों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की गई तथा इसी परीक्षा केंद्र पर अनियमितता पाए जाने के कारण आज आयोजित परीक्षा को रद्द करते हुए परीक्षा केन्द्र को 16 मार्च से रा.क.व.मा.वि. झज्जर-5 (बी-2) पर शिफ्ट कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जिन पर्यवेक्षकों को उनके कमरे से 2 या 2 से अधिक यू.एम.सी. दर्ज होने के कारण परीक्षा ड्यूटी से रिलीव किया गया है, ऐसे पर्यवेक्षकों से बोर्ड कार्यालय द्वारा स्पष्टीकरण मांगे जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त ड्यूटी से लापरवाही बरतने एवं विभिन्न अन्य प्रकार की अनियमितताओं के चलते जिन केन्द्र अधीक्षकों व पर्यवेक्षकों को अब तक कार्यभार से मुक्त किया गया है, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने बारे महानिदेशक, सैकेंडरी शिक्षा विभाग, हरियाणा तथा निदेशक, मौलिक शिक्षा विभाग, हरियाणा को पत्र लिख दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static