यमुनानगर: पेट्रोल पंप पर लूट मामले में 4 आरोपी काबू, बंदूक की नोक पर दिया था वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Friday, Jun 10, 2022 - 11:26 AM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र) : यमुनानगर अपराध शाखा की टीम ने बंदूक की नोक पर पेट्रोल पंप पर लूट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है।
डीएसपी सुभाष ने बताया कि पेट्रोल पंप पर वारदात करने वाले चार युवकों को सीआईए पुलिस ने काबू किया है। पूछताछ में इनकी पहचान घोड़ा पीपली निवासी अमन, छाप्पर निवासी अब्दुल अफसर, उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव बैंगनी शिवम मोहित के नाम से हुई है। आरोपियों ने 8 अप्रैल को घोड़ा पीपली स्थित पेट्रोल पंप पर सो रहे सेल्समैन यशवीर के साथ बंदूक की नोक पर मारपीट कर लूटपाट की थी और मौके से भाग गए थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)