युवक की हत्या के आरोप में 4 आरोपी काबू, अदालत में पेश करने से पूर्व चारों का करवाया कोरोना टेस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2020 - 02:29 PM (IST)

बाबैन : शहर पुलिस ने गांव हरिसिंह के माजरा के अमरदीप उर्फे रुबी पुत्र जतिंद्र की हत्या करने में शामिल चारों लोगों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। पुलिस चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाबैन में लेकर गई, जहां पर उनका कोरोना टैस्ट करवाया गया। ज्ञात रहे कि हरिपुरा निवासी अवरदीप की कल रात उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह रात के समय अपने खेतों में फसल में पानी देने गया था।

बाबैन पुलिस ने मृतक युवक के पिता जतिंद्र सिहं की शिकायत पर गांव के ही मेहर चंद, रवि, सोनू व बिनू के खिलाफ भा.दं.सं. की धारा 302-34 के तहत मामला दर्ज किया था। बाबैन के थाना प्रभारी राजीव कुमार ने पत्रकारों को बताया कि जतिंद्र सिंह ने आरोप भी लगाया  था कि मेहरचंद, रवि, बिनु व सोनू अक्सर उसके कपड़े अमरदीप उर्फ रुबी रे साथ झगड़ा किया करते थे। 
थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने जतिंद्र सिहं की शिकायत पर पहले ही चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गहनता से जांच शुरु कर दी थी। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने आज चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें अदालत में पेश करने से पूर्व चारों आरोपियों का कोरोना टैस्ट भी करवाया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर उनका रिमांड लिया जाएगा ताकि हत्या में प्रयुक्त हथियारों को बरामद किया जा सके।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static