Dengue in Ambala: अंबाला में डेंगू ने दी दस्तक, 4 एक्टिव मामले मिले

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 11:44 AM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला में डेंगू ने दस्तक दे दी है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम ने फॉगिंग शुरू कर दी है। साथ ही, बरसात के बाद जलभराव से बीमारी फैलने से रोकने के लिए काले तेल का छिड़काव भी कराया जा रहा है। फिलहाल अंबाला में डेंगू के चार सक्रिय मामले पाए गए हैं।

अंबाला में डेंगू की रोकथाम और बरसात के बाद जमा पानी को लेकर नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग ने आवश्यक कदम उठाए हैं। फॉगिंग और काले तेल के छिड़काव के आदेश दिए गए हैं ताकि डेंगू और अन्य बीमारियों का खतरा न बढ़े। स्वास्थ्य विभाग ने नगर निगम को पत्र लिखकर फॉगिंग के निर्देश दिए हैं। हालांकि अंबाला में चिकनगुनिया या मलेरिया के कोई मामले नहीं हैं, लेकिन डेंगू के चार सक्रिय मामले सामने आए हैं, जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

नगर निगम ने भी डेंगू और बरसात के बाद जलभराव की समस्या को रोकने के लिए फॉगिंग और काले तेल का छिड़काव शुरू कर दिया है। इन कदमों से बीमारी फैलने की संभावना कम होगी और जनता सुरक्षित रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static