अंबाला में एक साथ 4 छात्राओं के लापता होने की सूचना से मचा हड़कंप, CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2024 - 08:10 AM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला शहर के अलग-अलग इलाकों से चार स्कूली छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। लापता छात्राएं एक ही निजी स्कूल की छात्राएं हैं और 8 वीं क्लास में पड़ती थी। बच्चियों की उम्र 12 से 14 साल के बीच बताई जा रही है। बच्चियों के एक साथ गुम होने की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और शहर की सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता पुलिस चौकी में इकट्ठा हो गए। इस दौरान पुलिस चौकी में घंटों गहमा गहमी चली। 

लापता छात्रा के परिजनों ने बताया कि रात करीब 8:15 बजे उनकी पोती उनके पास आई और कल स्कूल न जाने की बात कही। इसके बाद 8:30 बजे जब पोती के पिता ने उसे आवाज लगाई तो उसका कही कोई पता नहीं चला। बच्ची के दादा के अनुसार कुछ लोगों ने 3 स्कूली छात्राओं और एक युवती को बलदेव नगर इलाके के नजदीक जाते हुए देखा है। उन्होंने पुलिस पर भी लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि पहले पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया और ज्यादा शोर होने पर एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल छात्राओं को ढूंढने का काम पुलिस कर रही है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static