​​साढ़े 4 लाख रूपए कैश से भरा एटीएम उखाड़ ले गए चोर

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 05:26 PM (IST)

रेवाड़ी(मोहिंदर भारती): एसबीआई ने अब चोरों के लिए एटीएम मशीन उखाड़कर ले जाना और भी आसान कर दिया है, क्योंकि बैंक ने अपने सभी एटीएम से गार्ड हटाने का फरमान जो जारी कर दिया है। इसी के चलते चोर साढ़े 4 लाख रूपए से भरा एटीएम उखाडकऱ रफू-चक्कर हो गए। यह घटना रेवाड़ी के मेन बावल चौक की है, जहां एसबीआई बैंक का एटीएम लगा हुआ था। 

बीती रात चोर उसे उखाडकऱ अपने साथ ले गए। एटीएम में 4 लाख 58 हजार 900 रूपए थे। इस मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि एटीएम पर गार्ड न होने के साथ-साथ सीसी टीवी कैमरे भी नहीं लगे हुए थे। वहीं इसे लेकर जब सुरक्षा व कैश एजैंसी के सुपरवइजर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बैंक ने एक मई से सभी एटीएम से गार्ड हटाने के आदेश दिए थे, जिसके चलते उन्होंने 10 मई को गार्ड हटा दिए थे। अब इसमें उनका क्या फाल्ट है।

पुलिस का कहना है कि अभी उन्हें इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है। फिर भी उन्होंने मौका मुआयना कर लिया है। जहां तक एटीएम का सवाल है तो मशीन अधर रखी हुई थी। शिकायत आने पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static