पुलिस भर्ती दौरान फिजिकल टेस्ट में धोखाधडी करने वाले 4 अन्य आरोपी काबू

punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 05:56 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी): हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन पंचकूला द्वारा परेड ग्राऊण्ड सैक्टर 05 पंचकूला में पुलिस में भर्ती हेतु शारीरिक टेस्ट मामले में    पुलिस उपायुक्त पंचकूल मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य भर्ती के परिक्षा व फिजिकल टेस्ट देनें के फर्जीवाडा करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए 4 अन्य आरोपी गिरफ्तार कियें गयें हैं।एस.आई.टी ने फर्जीवाडा में अब तक 18 आरोपियो को  गिरफ्तार कर चुकी है।

इस मामले में एसआईटी गठित की गई है एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार के द्वारा कडी कार्यवाही करतें हुए सिपाही व अन्य भर्ती की परिक्षाओ में दुसरो से परिक्षा व फिजिकल टेस्ट देनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही करतें हुए   4 अन्य आरोपी गिरफ्तार कियें गयें । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान राहुल पुत्र सुरेन्द्र वासी गांव किन्नर जिला हिसार, कुलदीप पुत्र तेलुराम गांव सरशोद, जिला हिसार, नवीन कुमार पुत्र हीरा सिंह वासी गांव दूब्बलधन, जिला झज्जर तथा विकास पुत्र जगबीर सिहं वासी गांव गढशाह जहांनपुर जिला सोनीपत के रुप में हुई । 

जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन पंचकूला द्वारा परेड ग्राऊण्ड सैक्टर 05 पंचकूला में पुलिस में भर्ती हेतु शारीरिक टेस्ट हेतु प्रक्रिया चल रही थी तभी प्रक्रिया के दौरान उपरोक्त चारो आरोपियो की टेस्ट के लिए आयें हुए थें जिनका बार बार फिन्गर प्रिन्ट मैच नही हो रहें थें । जिन व्यक्तियो के बारे एचएसएससी नें पुलिस को सूचना प्राप्त करकें आरोपियो के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी IPC वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज करकें आरोपियो को गिरफ्तार करकें पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static