शराब की चलती भट्ठी, 40 लीटर लाहन व नाजायज शराब बरामद, व्यक्ति काबू
punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2022 - 09:39 AM (IST)

नरवाना: गढ़ी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रेवर गांव में एक मकान में छापेमारी कर शराब की चलती भट्ठी, 40 लीटर लाहन व डेढ़ बोतल नाजायज शराब बरामद कर एक व्यक्ति को काबू किया है।
जानकारी के अनुसार गढ़ी थाना पुलिस ने रेवर गांव निवासी रिंकू को उस समय काबू कर लिया जब वह अपने मकान के बाहर खुले आंगन में शराब की भट्ठी चला कर नाजायज शराब बना रहा था। पुलिस ने मौके से शराब की चलती भट्ठी, 40 लीटर लाहन व डेढ़ बोतल नाजायज शराब बरामद की और उसे अपने कब्जे में ले लिया। बाद में गढ़ी थाना पुलिस ने रिंकू के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
न कोई डिग्री और न ही कोई मान्यता, Ambala से झोलाछाप डॉक्टर काबू... मौके से बरामद हुई MTP किट्स बरामद

Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में एक बार फिर फायरिंग, लाडवा में शराब ठेका और घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग

अंग्रेजी टीचर ने की अश्लील हरकत, कक्षा में बैठी थी 50 छात्राएं तभी शराब पीकर क्लास में घुसा...और फिर
