जेल में बंद भाईयों को राखी बांधने पहुची बहने, 410 कैदियों ने मनाया रक्षाबंधन

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 09:46 PM (IST)

पानीपत(सचिन शर्मा): पानीपत की जेल में मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार, सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए पूरी देखरेख में बहनों से भाईयों ने अपनी कलाई पर राखी बंधवाई। डीजी मोहम्मद अकील के दिशा निर्देश अनुसार आज इस शुभ कार्य को पानीपत की जिला जेल में करवाया गया। जिसमें भाइयों को राखी बांधने के बाद बहनों के खिले हुए चेहरे बता रहे थे कि आज उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। विशेष बात यह रही कि मिठाई और राखी का प्रबंध भी जिला जेल प्रशासन द्वारा ही करवाया गया। बता दे कि इस दिन सभी बहनें अपने भाइयों की सुरक्षा के लिए उनकी कलाई पर राखी बांधती है और उनकी लंबी उम्र की कामना करती है।

 

रक्षाबंधन के दिन सभी भाई अपनी बहनों से राखी बंधवा कर उसकी जीवन भर रक्षा करने की कसम खाते है और इस दिन का सभी बहनों को बड़ी बेसबरी से इंतजार रहता है कि कब वह अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधे। जिला कारागार डिप्टी सुपरिटेंडेंट जोगिंदर देशवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कारागार राज्य महानिदेशक के आदेशानुसार हर वर्ष की भांति अबकी बार भी कैदियों की बहनों को जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बांधने की अनुमति दी गई थी। इसी कड़ी में आज जिला कारगार में रक्षाबंधन के पर्व पर 410 कैदियों की बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना की। इस अवसर पर उप-अधीक्षक जोगिंदर देशवाल, दीपक हुड्डा व गीता रानी मौजूद रहीं।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

 


 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static