शराब को गाड़ी में छिपाकर ले जा रहे 5 तस्कर गिरफ्तार, इंग्लिश शराब की 66 पेटियां बरामद
punjabkesari.in Thursday, Jul 21, 2022 - 05:55 PM (IST)

गोहाना (सुशील सिंगला) : गोहाना पुलिस को शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक अवैध शराब को हरियाणा से बिहार सप्लाई का काम कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने रात के समय नाकेबंदी कर दो गाड़ियों से 66 इंग्लिश शराब की पेटियां बरामद की गई है। पुलिस ने मौके से पांच युवकों को गिरफ्तार किया है जिनको आज गोहाना कोर्ट में पेश किया गया।
जहां शातिर अवैध शराब की तस्करी करने वाले युवकों ने पुलिस को चकमा देने के लिए दोनों गाड़ी में सीट के नीचे कट लगवा वहां गुप्त केबन कर शराब छिपाकर हरियाणा से बिहार में सप्लाई की जा रही थी। बिहार में शराब बंदी हैं जिसे यह शराब तस्कर सस्ती शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने का काम करते थे। इन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा इनके अन्य साथियों और कहां-कहां इन्होंने सप्लाई की है इसके बारे में जानकारी हासिल की जाएगी।
थाना प्रभारी बदन सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गोहाना के आसपास से कुछ युवक शराब की तस्करी का काम कर रहे हैं। वह हरियाणा से बिहार शराब सप्लाई करते हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने नाका लगाकर गाड़ियों का चेकिंग अभियान शुरू किया तो शक होने पर उनकी तलाशी ली गई। दोनों गाड़ियों में से भारी मात्रा में अवैध इंग्लिश शराब बरामद हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)