बदमाशों के हौसले बुलंद: गन प्वाइंट पर दवा कारोबारी से लूटे 50 हजार रुपये...जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 10:38 AM (IST)

मतलौडा (सचिन) : पानीपत के मतलौडा क्षेत्र में असंध वासी दवा कारोबारी से तीन बदमाश गन प्वाइंट पर 50 हजार रुपये लूट ले गए। आरोपियों ने रोडवेज बस से कारोबारी को उतारा और पास खड़ी स्विफ्ट गाड़ी में बैठाया। तीन में से एक आरोपी ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। जहां पर उससे दो लाख रुपये की मांग की। उसने अपने साले से अपने खाते में 50 हजार रुपये मंगाए। आरोपियों ने फोन छीनकर उन रुपयों को एक खाते में ट्रांसफर कर लिया। पुलिस ने दवा कारोबारी की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।  

तीनों में से एक ने पहनी हुई थी पुलिस की वर्दी 


जानकारी के मुताबिक असंध के वार्ड नंबर-8 विश्वकर्मा नगर वासी संदीप पुत्र रमेश ने बताया कि वह देसी दवाइयों का काम करता है। उसे कोरियर द्वारा झांसी बवासीर की दवाई भेजनी थी। कोरियर के काम से वह अपने साथी साहिल पुत्र सतपाल वासी असंध को साथ लेकर असंध बस स्टैंड से बस में बैठकर पानीपत आ रहा था। जब बस मतलौडा बस स्टैंड पर पहुंची तो तीन बदमाशों ने उन दोनों को बस से उतार लिया। इस बारे में बस कंडक्टर ने भी उनसे पूछा तो बोले हमारे रिश्तेदार हैं। हमें इनसे कुछ काम है। उन्होंने दोनों को बस से उतार कर वहां पर खड़ी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में बैठा लिया और गाड़ी में बैठते ही मारपीट करनी शुरू कर दी। उसके बाद उस पर पिस्टल तान दी और दो लाख रुपए की मांग करने लगे। उन तीनों में से एक ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी। 


जान से मारने की दी धमकी 

संदीप ने बताया कि पिस्तौल के डर से मैंने अपने साले प्रदीप से 50 हजार रुपए अपने एयरटेल पेमेंट अकाउंट में डलवा लिए। उसके बाद तीनों बदमाशों ने मेरा मोबाइल फोन छीन लिया और उक्त पेमेंट को फोन पे के माध्यम से एक मोबाइल नंबर में ट्रांसफर कर दिया। गाड़ी में बैठे पुलिस की वर्दी पहने युवक ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे। बाद में जब अकाउंट नंबर से जांच की तो जिसके खाते में पैसे गए थे वह सुशील कुमार पुत्र बलवान सिंह व बिंदर वासी खाण्डा जिला जीन्द पुलिस में कार्यरत कर्मचारी निकले जबकिअन्य युवकों के बारे उसे कोई जानकारी नहीं है। उसने पुलिस को शिकायत देते हुए तीनों आरोपित बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जांच अधिकारी एएसआई ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static