फरीदाबाद में कोरोना के 557 नए मरीज आए सामने, 5 की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 09:12 AM (IST)

फरीदाबाद: फरीदाबाद में जिस तेजी से कोरोना का संक्रमण बेकाबू होता जा हो रहा है राज्य सरकार की चिंताएं बढ़ती जा रही है। मंगलवार को एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने जिला अधिकारियों को साफ संकेत दे दिए हैं कि वह आगामी समय के लिए अस्पतालों में वेंटिलेटर और आईसीयू में बेड बढ़ा दें और अपनी ओर से पूरी तैयारी रखें। इसी के बीच मंगलवार को फरीदाबाद में कोरोना के 557 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं विभाग ने पांच मरीजों की मौत की पुष्टि की है। बीते 24 दिनों में शहर में कोरोना से 60 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब मौतों का आंकड़ा 310 पर पहुंच गया है। जबकि कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 37975 है। कोरोना से मरने वालों में सेक्टर-29 निवासी 86 वर्षीय बुर्जुग, जवाहर कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय बुर्जुग, ब्राहम्ण वाड़ा निवासी 72 वर्षीय बुर्जुग, सेक्टर-23 निवासी 62 वर्षीय महिला और सेक्टर-8 निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौंत हो गई।

डिप्टी सीएमओ डॉ.रामभगत ने बताया कि अबतक शहर में 32853 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। जबकि कोरोना के एक्टीव मरीजों में 499 मरीज अस्पतालों में एडमिट हैं और 4313 मरीज होम आइसोलेट हैं। शहर में 4812 एक्टीव कोरोना संक्रमित मरीज रह गए हैं। इनके सम्पर्क में आने वाले अधिकांश लोगों के सैम्पल स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए भेजे हैं। विभाग की ओर से अबतक 302224 मरीजों की कोरोना जांच हुई है। जबकि 263824 मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 37975 पॉजिटिव मिले हैं।

डिप्टी सीएमओ ने बताया कि मंगलवार को कोरोना के 557 मामलों में मेवला महाराजपुर, महावीर कॉलोनी, पर्वतिया कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी, मुजैसर, सूरजकुण्ड संजय कॉलोनी, भूदत्त कॉलोनी, नेहरू कॉलोनी, अहीर वाडा, मोहना, चाचा चौक, एनएच-2, भूदत्त कॉलोनी, अमर नगर, मुजैसर, चारनवुड विलेज, श्याम कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, सैनिक कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, सेहतपुर, अहीरवाड़ा, बड़ोली, छांयसा, राजा नाहर सिंह कॉलोनी, हुड्डा मार्केट, गांधी कॉलोनी, एसी नगर, नेकपुर, अटाली, अनंगपुर, अमर नगर,भीम बस्ती, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर-31, इन्द्रा कॉलोनी, एनआईटी- 1, 2, 3 जैन कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, पर्वतिया कॉलोनी, एसजीएम नगर, न्यू जनता कॉलोनी, भूड़ कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, शिव दुर्गा विहार, प्रैस कॉलोनी, फतेहपुर, ग्रीनफील्ड कॉलोनी, सेक्टर-2, 3, 7, 8, 10, 15, 17, 18, 21ए, 22, 29, 30, 35, 37, 41, 46, ,48, 55, 56, 62, 75, 82, 21 डी, शिवालय मंदिर, लक्कड़पुर, राजीव कॉलोनी, अनंगपुर, तिलपत, भिकम कॉलोनी, वेदराम कॉलोनी, स्प्रींग फील्ड कॉलोनी, तिगांव से सामने आए हैं। इसके अलावा 71 मरीज ऑक्सीजन पर हैं 16 अन्य वेंटिलेटर पर ईएसआईसी कोविड-18 अस्पताल और अल्फला मेडिकल कॉलेज और निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static