जेई का अपहरण कर 6 आरोपियों ने की मारपीट, लहुलूहान कर मौके से हुए फरार

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 10:20 PM (IST)

टोहाना(सुशील): शहर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह सरकारी अधिकारियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। माइक्रो इरीगेशन डिपार्टमेंट अथॉरिटी के जेई बंसीलाल का 6 लोगों ने अपहरण करने व मारपीट करने के आरोप लगाए है। घायल जेई को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। इस मामले का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। सदर पुलिस ने घायल जेई के बयान पर 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दिए बयान में मिकाडा के जेई बंसीलाल ने बताया कि वह एसडीओ फतेहाबाद के निर्देशन में गांव पिरथला में खाल संख्या 7000 एल पर अपनी ड्यूटी कर रहा था। तभी गांव पारता निवासी होशियार सिंह, मनमोहन सिंह, रामनिवास, ओंकार, अमित व जगदीश आए। जिन्होंने उसके साथ गाली गलौज की। साथ ही उसका अपहरण कर लिया गया और उसे सुनसान जगह पर ले जाकर मारपीट की और धमकी देते हुए फरार हो गए।

पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने व अपहरण करने के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 149, 294, 186, 332, 353, 365 व 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देखने वाली बात होगी कि आरोपियों की कब तक गिरफ्तार की जाती है।   

                 हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

Recommended News

static