फसल अवशेषों में आग लगाने पर 6 किसानों को लगाया जुर्मा, सेटेलाइट से रखी जा रही नजर

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2024 - 12:06 PM (IST)

कुरुक्षेत्रः कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. सुरेंद्र मलिक ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में फसल अवशेषों में आग लगाने वाले किसानों पर सेटेलाइट के साथ-साथ अन्य अधिकारियों के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है।

हरसेक के माध्यम से जिले में अब तक 169 व अन्य माध्यम से 3 जगह पर फसल अवशेषों में आग लगाने की सूचना मिली है। इन 172 जगहों में 148 जगहों पर आग लगाने की सूचना सही मिली है, जिनमें 144 जगहों पर कृषि भूमि पर आग लगाई गई हुई मिली, जिसके तहत 6 केसों में लोगों के चालान करके 15 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया तथा 2 मामलों में कार्रवाई की जा रही है।

डीडीए डा. सुरेंद्र मलिक ने विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी फसल अवशेषों में आग लगाने वालों पर अपनी पैनी निगाह रखेंगे और ऐसे लोगों के चालान कर उन पर जुर्माना लगाना भी सुनिश्चित करेंगे। इन आदेशों की अवहेलना नहीं होनी चाहिए, सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी रखेंगे ताकि कोई भी व्यक्ति फसल अवशेषों में आग ना लगा सके। अगर कोई किसान या व्यक्ति फसल अवशेषों में आग लगाता है तो तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static