Cyber Crime: ऑनलाइन ऑर्डर करना पड़ा महंगा, खाते से कट गए 65 हजार रुपये

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 12:04 PM (IST)

सिरसा:  ऑनलाइन एप के माध्यम से खरीदारी करने के दौरान महिला से धोखाधड़ी हो गई। महिला के खाते से 65 हजार रुपये कट गए। महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में अग्रसेन कॉलोनी निवासी महिला रजनी ने बताया कि उसने एक एप से कुछ सामान ऑर्डर किया था।

इस सामान की डिलीवरी रविवार को सीडीएलयू स्थित कार्यालय में होनी थी। महिला ने ऑनलाइन नंबर सर्च करके कंपनी में फोन किया और डिलीवरी जल्द करवाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि फास्ट सर्विस के नाम पर उनसे कहा गया कि पांच रुपये फीस अलग से देनी होगी। उक्त फीस देने के लिए एक लिंक दिया गया, जिस पर महिला ने खाता की पूरी जानकारी भर दी,  लेकिन शाम 7.01 बजे महिला के खाते से 65000 रुपये कट गए। इसके बाद अहसास हुआ कि धोखाधड़ी हुई है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static