दूध पिलाने के बहाने सौतेले पिता ने की 7 माह के बच्चे की हत्या, हुआ गिरफ्तार(VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 08:41 PM (IST)

हरियाणा के कैथल से रिश्तों के नाम पर कलंक लगा देनी वाली खबर सामने आई है...बता दें कि कैथल में एक कलयुगी बाप ने ईष्या के चलते अपने 7 माह के बच्चे का ही गला दबाकर हत्या कर दी...मिली जानकारी के मुताबिक काजल की शादी दो साल पहले विजय से हुई थी...जिसका करीब एक साल पहले तालाक हो चुका है...और जब काजल का विजय से तालाक हुआ तो वह बच्चा मां के पेट में था...और अब महिला ने किसी दूसरे से लव मैरीज कर ली थी....बच्चा पहले पति का होने के कारण काजल का पति बच्चे से दवेश रखता था...जिसके चलते उसने बच्चे का गलता दबाकर हत्या कर दी...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kapil Kumar

Related News

Recommended News

static