दु:खद: फरीदाबाद में करंट की चपेट में आए 8 कांवड़िए, 1 की गई जान
punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 10:24 AM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : हरियाणा से दुखद खबर सामने आ रही है जहां फरीदाबाद जिले के गांव तिगांव में कावड़ ले जाने की तैयारी में जुटे आठ कावड़िए करंट की चपेट में आ गए। जिसमें एक कावड़िये की मौत हो गई जबकि सात गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। कावड़ियों के साथ यह हादसा तब हुआ जब वह बल्लभगढ़ से कैंटर में डीजे लगवाकर वापस अपने गांव लौट रहे थे।
मृतक का नाम नितिन बताया जा रहा है, जो कि गांव तिगांव का ही रहने वाला था। यह हादसा उस समय हुआ जब कावड़ लेने जाने के लिए कावड़िए कैंटर पर डीजे सेट करके अपने तिगांव गांव में लेकर आ रहे थे। ऐसे में सुबह करीब 5:30 बजे उनकी गाड़ी गांव के ही कॉलेज के सामने ऊपर से जा रहे हाई वोल्टेज के तारों से टकरा गई जिसके चलते पूरी गाड़ी में करंट दौड़ गया| उस समय गाड़ी में लगभग 20 से 25 लोग सवार थे। जिनमें से करंट लगने के चलते कावड़ लेने जाने वाले युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 7 से 8 कावड़िए झुलस गए।
चश्मदीद लोगों के अनुसार ड्राइवर की सूझबूझ के कारण अन्य साथियों की जान बच गई, क्योंकि ड्राइवर ने समय रहते गाड़ी को बैक करके हाईटेंशन तार से दूर कर लिया। जिसकी वजह से अन्य साथियों की जान बच गई वरना इस हादसे में सभी लोगों की जान जा सकती थी क्योंकि करंट इतना तेज था कि गाड़ी के टायर तक भी जल गए। फिलहाल गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्तियों का तिगांव के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)