IPL क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए 9 लोग काबू, एक LED, सेटअप बॉक्स, 6 मोबाइल और नगदी बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 05:59 PM (IST)

हथीन (ब्यूरो): हथीन एवीटी स्टॉफ की टीम ने मालूका गांव में छापा मारकर 9 युवकों को आईपीएल क्रिकेट मैच पर सटटा लगाते हुए गिरफ्तार किया है। स्टॉफ की टीम ने मौके से एक एलईडी, सैटअप बॉक्स, 6 मोबाइल फोन और 5120 की राशि बरामद की है। स्टॉफ ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित थाना उटावड़ में मुकदमा दर्ज कराया है। 

जानकारी के अनुसार एवीटी स्टॉफ के एएसआई यासिर खान स्टॉफ की टीम के साथ गश्त पर थे कि मुखबिर खान ने सूचना दी कि आसीफ अपने घर के पास आईपीएल क्रिकेट मैच पर कुछ लोगों को सट्टा खिला रहा है। सूचना मिलते ही स्टॉफ की टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश देकर आसीफ सहित 9 लोगों को मौके पर काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 5120 रूपये और 6 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। जबकि मौके से एक एलईडी और सैटअप बॉक्स भी टीम ने बरामद किया है। 

इस मामले के जांच अधिकारी एएसआई मुहम्मद जुबैर ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों का कोरोना टैस्ट कराकर स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static