जेल में नशे का कारोबार करने वाला कर्मचारी गिरफ्तार, अंडरवियर में छिपा कर ले जा रहा था अफीम

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 04:30 PM (IST)

सोहना(सतीश): सुर्खियों में रखने वाली सोहना के भौंडसी में बनी जिला मॉडर्न जेल एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। अब यहां  जेल में कार्यरत पीएन के पास अफीम बरामद की गई है, जिसे जेल डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने शक के आधार पर काबू किया। आरोपी के अंडरवियर से 10 ग्राम अफीम मिली जिसकी सूचना भौंडसी थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेल प्रसाशन द्वारा दी गई लिखित शिकायत के बाद अफीम को कब्जा में लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी पीएन ने बताया कि वह  जेल के अंदर विभिन्न बैरिगो में तैनात वार्डनों को अफीम सप्लाई करता था  । बताया कि जेल वार्डन उसे पर्ची पर लिखकर भेजते थे कि किसको कितनी अफीम चाहिए जिसके बाद आरोपी उसी हिसाब से सप्लाई करता था।फिलहाल पुलिस यह जानकारी जुटाने में लगी है कि आरोपी अफीम कहा से लाता था और किस-किस को सप्लाई करता था।

गौरतलब है कि जेल के अंदर नाशीली वस्तुएं मिलने का यह कोई पहला मामला नही है इससे पहले भी जेल के अंदर नशीले पदार्थ व नशीली वस्तुओं के साथ-साथ मोबाइल फोन सिम कार्ड मिलने के मामले आए दिन सामने आते रहते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static