शादी में हंगामा! अश्लील हरकत और छेड़खानी का किया विरोध, स्टेज पर नाच रही डांसर ''बिल्ली'' को जड़े ताबड़तोड़ थप्पड़

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 02:48 PM (IST)

मेवात: हरियाणा के नूंह-मेवात के तावडू उपमंडल के गांव पचगांव में रविवार देर रात एक शादी से पहले आयोजित डांस कार्यक्रम के दौरान हंगामा हो गया: स्टेज पर डांस कर रही एक महिला डांसर बिल्ली के साथ अश्लील हरकत और छेड़खानी की कोशिश करने पर महिला ने विरोध जताया तो नशे में धुत युवक भड़क गया और उसने महिला के मुंह पर लगातार थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि पहले युवक स्टेज पर चढ़ता है और महिला डांसर के साथ अभद्रता करता है। महिला ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए युवक को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद युवक आग-बबूला हो गया और उसने महिला पर ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिए।

आखिरकार कुछ युवकों ने किसी तरह महिला डांसर को बचाकर वहां से निकाला.घटना का पूरा वीडियो किसी ने बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लोग दो धड़ों में बंट गए हैं।  फिलहाल इस मामले में न तो महिला डांसर की ओर से पुलिस में कोई शिकायत दर्ज की गई है और न ही पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर कोई कार्रवाई की है। गांव में फिलहाल स्थिति शांत बताई जा रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static