छापा मारने आई टीम पर दर्जनभर लोगों ने किया हमला, पुलिस कर्मचारी सहित दो जख्मी

punjabkesari.in Thursday, Feb 11, 2021 - 10:46 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): पुलिस को अपराधियों के खिलाफ एक्शन लेना अब भारी पडऩे लगा है। हरियाणा के यमुनानगर जिले के गांव लापरा में छापा मारने पहुंची पुलिस पार्टी पर दर्जनभर लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी सहित दो लोग जख्मी हो गए। वहीं घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में अलग से मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक,यमुनानगर के लापरा गांव में सीआईए टीम किसी गुप्त सूचना पर छापा मारने पहुंची थी। इसी दौरान गांव के रहने वाले एक दर्जन के लगभग ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में पुलिस के एक मुलाजिम सहित एक अन्य व्यक्ति को चोटें आई हैं। 

इस संबंध में पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। सीआईए के प्रभारी राकेश मटोरिया ने बताया कि एक सूचना मिलने के बाद सीआईए की टीम गांव में छापा मारने पहुंची थी। इसी दौरान कई गांव वाले इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया। जिसमें उनके एक मुलाजिम व एक प्राइवेट व्यक्ति को चोटें लगी हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद मामला दर्ज करवा कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static