मॉडल संस्कृति स्कूल के कमरे में लगी आग, घटना के दौरान चल रही थी स्टाफ की बैठक

punjabkesari.in Sunday, Jul 25, 2021 - 07:55 PM (IST)

झज्जर (प्रवीण धनखड़): झज्जर के बीकानेर चौक पर स्थित शहीद रमेश मॉडल संस्कृति स्कूल के लिपिक रूम में रविवार की सुबह अचानक आग लग गई। घटना के दौरान पहले से ही स्कूल में मौजूद स्टाफ सदस्यों ने जब कमरे में धुआं उठता देखा तो उन्होंने तुरंत ही घटनास्थल की ओर भाग कर स्कूल में रखे आग सेफ्टी सिलेंडरों से आग पर काबू पाया। 

आग लगने का कारण क्या रहा इस बात का तो पता नहीं चल पाया है लेकिन प्रारंभिक स्तर पर कोई जांच के दौरान स्कूल स्टाफ ने आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। आग लगने की सूचना उसी समय स्टाफ सदस्यों ने दमकल विभाग को भी दी। सूचना के बाद दमकल विभाग कर्मी दमकल गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था। 

इस घटना में कमरे के अंदर कितना रिकॉर्ड जला है, इस बात का तो अभी पुलिस ने खुलासा नहीं हुआ है लेकिन स्टाफ सदस्यों ने आग की इस घटना में कमरे में रखे एक कंप्यूटर व कुछ रिकॉर्ड के जलने की बात कही है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। घटना के दौरान यह भी एक सुकून की बात रही कि रविवार छुट्टी का दिन होने के बावजूद स्कूल स्टाफ सदस्य किसी मामले को लेकर बैठक कर रहे थे और उसी दौरान ही यह घटना घट गई, जिससे जल्द बचाव किया जा सका।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static